Corona Virus Patient का Home Isolation में घट रहा Oxygen Level तो करें ये काम | Boldsky

2021-04-26 155

The second wave of Corona virus has stirred the entire country. ICU beds and lack of oxygen in hospitals are also a bad condition for patients. In such a situation, health authorities are advising people to recover at home. Doctors say that there is no need for all people to come to the hospital if there is increased breathlessness. If the oxygen level on the oximeter is continuously going below 90, then only go to the hospital. Apart from this, people who are having trouble in their breath must take care of some special things.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है. अस्पतालों में आईसीयू बेड और ऑक्सीजन की कमी से भी मरीजों का बुरा हाल है. ऐसे में हेल्थ ऑथोरिटीज लोगों को घर में ही रिकवर होने की सलाह दे रही हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि सांस में तकलीफ बढ़ने पर सभी लोगों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं है. अगर ऑक्सीमीटर पर ऑक्सीजन लेवल लगातार 90 के नीचे जा रहा है तभी अस्पताल जाएं. इसके अलावा जिन लोगों को सांस में तकलीफ हो रही है वो कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें. जानें घर में कोरोना वायरस मरीज का घट रहा ऑक्सीजन लेवल तो करें ये काम ।

#CoronaVirusPatientOxygenLevel